फरीदाबाद जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 3 अप्रैल की है, जब ट्रैफिक पुलिस की टीम मेट्रो मोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सिपाही साद्दिक ने शिकायत में बताया कि एक
.
जान से मारने का प्रयास
गाड़ी सिपाही साद्दिक को टक्कर मारते हुए निकल गई। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो आरोपी ने तीन बार और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फागना चौक से आरोपी को पकड़ लिया गया। थाना कोतवाली में जान से मारने के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।
बिना नंबर की गाड़ी पर चढ़े थे काले शीशे
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान चलाता है। घटना के दिन अजरौंदा चौक से डबुआ स्थित अपने घर जा रहा था। उसकी गाड़ी पर न तो नंबर प्लेट थी और काले शीशे लगे थे। पुलिस ने रोका, तो भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल से पीछा किया, तो उसने फिर टक्कर मारी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।