Homeपंजाबरोपड़ में पिता की मौत-बेटा घायल: बिजली के खंभे से टकराई...

रोपड़ में पिता की मौत-बेटा घायल: बिजली के खंभे से टकराई बाइक, पशु बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू हुआ – Nawanshahr (Shaheed Bhagat Singh Nagar) News


रोपड़ अस्पताल में भर्ती घायल युवक

रोपड़ में बलाचौर-रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव रैलमाजरा बस स्टैंड के पास एक सड़क हादसा हो गया। ट्रक द्वारा टक्कर मारने के बाद बाद सर्विस रोड पर गिरे बिजली के खंभे से टकराने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल

.

सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें कंट्रोल रूम नवांशहर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक, जम्मू से पंचकूला जा रहा था ट्रक में माल भरकर जम्मू से पंचकूला, हरियाणा जा रहा था। जब ट्रक रैलमाजरा के पास पहुंचा तो ट्रक के सामने अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के लिए ट्रक चालक सुनील कुमार निवासी गांव बैगलर, तहसील सांबा, जम्मू-कश्मीर ने तुरंत ब्रेक लगा दी।

रोपड़ में डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक

तेज गति होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गया और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ता हुआ काफी दूर तक चला गया। बाद में ट्रक सड़क पर लगे बिजली के खंभे टकरा गया, जिस कारण खंभा टूटकर सर्विस रोड पर गिर गया और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

खंभे से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई बाइक

खंभे से टकराई बाइक

एएसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि, इसी दौरान रैलमाजरा की तरफ से एक बाइक और सर्विस रोड पर टूटकर गिरे खंभे से टकरा गई। बाइक सवार की पहचान मोहन लाल निवासी बड़ी हवेली रोपड के रुप में हुई। मोहन लाल के साथ उसका रोहन भी बाइक पर सवार था।

खंभे से बाइक के टकरा जाने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मोहन लाल की मौत हो गई। जबकि बेटे का उपचार चल रहा है। एसएसएफ टीम ने ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया। घटना की सूचना काठगढ़ पुलिस थाने में दे दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version