लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस तस्वीर में अभय सिंह और समीक्षा वर्मा अपने टीचर के साथ हैं।
लखनऊ के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के दो स्टूडेंट्स को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 के लिए चुना गया है। कक्षा 10 की छात्रा समीक्षा वर्मा और कक्षा 9 के छात्र अभय सिंह को यह सम्मान मिला है।
समीक्षा वर्मा नगुवामऊ की रहने वाली हैं और उनके पिता किसान हैं। उन्होंने वेस्ट मटेरियल से एक उपयोगी रोबोट बनाया है। वहीं सीतापुर के रहने वाले अभय सिंह ने मात्र 100 रुपए में एक सिलेंडर करियर का मॉडल बनाया है। अभय के पिता रिक्शा चालक हैं।
विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की सूची में दोनों स्टूडेंट्स के नाम हैं।
विज्ञान के टीचर ने भेजा था इनका मॉडल
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत कक्षा 6 से 10 तक के छात्र अपने विज्ञान शिक्षक के माध्यम से अपने मॉडल और आइडिया प्रस्तुत करते हैं। विद्यालय के विज्ञान अध्यापक हरिश्चंद्र सिंह चौहान ने इन छात्रों के मॉडल को योजना की वेबसाइट पर अपलोड किया था।
चयनित छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा उनके बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए की राशि भेजी जाएगी। इस राशि का उपयोग वे आगे की विज्ञान प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार बाजपेई ने विज्ञान अध्यापक की सराहना की और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
समीक्षा ने बताया कि वह आगे भी नए नवाचारों पर काम करेंगी और वैज्ञानिक बनना चाहती हैं। अभय द्वारा बनाया गया सिलेंडर करियर आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी है।