दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर महिलाओं को बाहर निकाला।
लखनऊ के हजरतगंज स्थित हलवासिया बिल्डिंग में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग में दो महिलाएं फंस गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं आग में फंसी दो महिलाओं को बाहर निकाला।
.
आग की लपटें देख दी लोगों ने दी पुलिस को सूचना हलवासिया बिल्डिंग के दूसरे माले पर स्थित घर में गुरुवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। लपट और धुआं देख अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। हलवासिया में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई। हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया आग की सूचना पर दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग का विकराल रूप देख उन्होंने एक और दमकल बुला ली। टीम ने दो हिस्से में बंटकर राहत कार्य शुरू किया। एक टीम ने आग बुझाना शुरू किया। वहीं दूसरी टीम के आग में फंसी दोनों महिलाओं को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा। महिलाओं की पहचान सुमन सिंह और ऋतु सिंह के रूप में हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।