लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित आदया लान के सामने रेलवे लाइन के पास हुई। स्थानीय लोगों ने बीकेटी थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष है। महिला के पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए हैं। उसके सिर और पैरों पर चोट के निशान मिले हैं। घटना स्थल के आसपास महिला का सामान बिखरा हुआ मिला है।
लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित आदया लान के सामने शव मिलने के बाद एकत्रित लोग।