ललितपुर के कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रोड़ा में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय काशीराम कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर गंभी
.
करंट से मौत या हत्या? सोमवार शाम काशीराम का शव खेत में पड़ा मिला था। परिजनों ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई और पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेज दिया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया, लेकिन पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
परिजनों का आरोप: हत्या कर खेत में फेंका गया शव मृतक के बेटे संजू ने बताया कि उसके पिता 24 नवंबर को घर से निकले थे और अगले दिन खेत में मृत पाए गए। संजू ने दावा किया कि गांव के एक युवक से उसके पिता का विवाद चल रहा था और उसी ने हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। संजू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस बोली- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।