Homeझारखंडलातेहार में 300 टन अवैध कोयला बरामद: 6 लोगों पर प्राथमिकी,...

लातेहार में 300 टन अवैध कोयला बरामद: 6 लोगों पर प्राथमिकी, कोयला को पुआल से ढक कर रखा था – latehar News



लातेहार में जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार को दो जगहों से 300 टन अवैध कोयला बरामद किया। तस्करों ने कोयला को पुआल से ढक कर रखा था, ताकि अवैध उत्खनन की जानकारी किसी को नहीं पड़े। यह कार्रवाई हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरका और चिरु गांव में की गई।

.

डीएमओ नदीम शफी ने बताया कि सेरका गांव से 100 टन और चिरु गांव से 200 टन भंडारण कर रखा अवैध कोयला जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार में जुड़े छह लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। इसमें जनाब मियां, अनवर अंसारी, तोहिद अंसारी, शमशाद अंसारी, तबारक अंसारी (सभी पांचों सेरका, हेरहंज) और जुनैद मियां (चिरू, हेरहंज) शामिल है।

अवैध पत्थर परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त

डीएमओ नदीम शफी ने अवैध पत्थर परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि दो ट्रैक्टर को लातेहार थाना क्षेत्र के तुबेद के पास से जबकि एक ट्रैक्टर बालूमाथ हेरहंज सड़क के मेराल के पास से जब्त किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version