पुलिस ने अंकित नरवाल को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।
हरियाणा के सोनीपत एसटीएफ ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के बदमाश अंकित नरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भागने के प्रयास में था। एसटीएफ टीम उसको रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। करीब पांच साल पहले चंडीगढ़ में हुए
.
सोनीपत एसटीएफ के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अंकित नरवाल निवासी कथूरा विदेश भागने की तैयारी में है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसने बरोदा थाना क्षेत्र में फर्जी पासपोर्ट बनवाया है। इसको लेकर पुलिस ने थाना बरोदा में केस दर्ज किया था। अब एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सोनीपत एसटीएफ के डीएसपी इंदीवर जानकारी देते हुए।
चंडीगढ़ में किया था डबल मर्डर
कथूरा के रहने वाले अंकित नरवाल ने दिसंबर 2019 में सेक्टर-15 चंडीगढ़ में रहने वाले छात्र विनीत और अजय की गोली मार कर हत्या कर दी थी। विशाल मर्डर केस में गवाही देने के बाद 12 दिसंबर को आशु और अंकित की डीएवी कॉलेज कैंटीन के पास मारपीट हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा था, आपसी राजीनामा होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसी की रंजिश में दो छात्रों की हत्या कर दी गई। अंकित तब बीए का छात्र था। इसके बाद वह लॉरेंस गैंग से जुड़ गया।
40 लाख की मांगी थी फिरौती
अंकित नरवाल व उसके साथी प्रभात त्यागी ने 3 साल पहले बुड़ैल जेल में विचाराधीन कैदी फिलिप जैकॉब से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। फिलिप जैकॉब को पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में अंकित को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया था।
STF डीएसपी ने ये दी जानकारी
STF के डीएसपी इंदिवर ने बताया कि बरोदा थाना में गांव कथुरा के रहने वाले अंकित नरवाल नाम के युवक ने फर्जी पासपोर्ट बनवाया गया था। इस मामले में बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। पासपोर्ट बनवाने के लिए जो कागजात लगे वो फर्जी थे और इसके बाद एसटीएफ ने इसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। फर्जी पासपोर्ट बनवाने में किस-किस ने मदद की उसकी तलाश की जा रही है।