Homeमध्य प्रदेशकेश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा बुरहानपुर पहुंचे: अटल स्मृति...

केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा बुरहानपुर पहुंचे: अटल स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किए; कहा- 15 जनवरी से केश शिल्पी ऋण योजना का पोर्टल खुलेगा – Burhanpur (MP) News


मध्य प्रदेश केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर बुरहानपुर पहुंचे। सुंदर नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन के दुपट्टों और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया है। जहां उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज मा

.

उन्होंने अटल स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। स्मृति उद्यान में भाजपा जिला कार्यालय का निर्माण कार्य देखा। कार्यालय में केश शिल्पी योजना में कार्ड रिनूअल करने, केश शिल्पी ऋण योजना पर चर्चा की।

केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने अटल स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित की।

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त और मध्यप्रदेश केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष निंदकिशोर वर्मा ने बताया कि 15 जनवरी से फिर से केश शिल्पी योजना का पोर्टल खुलेगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा केश शिल्पी भाई-बहनें योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

इश दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा कि सैलून-ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से जुड़े भाई बहनों के लिए केश शिल्पी योजना बहुत कारगर है। इस योजना का लाभ लेकर सैलून और ब्यूटी पार्लर व्यवसाय अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकते है।

इस अवसर पर महामंत्री चिंतामन महाजन, वरिष्ठ बलराज नावानी, कैलाश पारीक, राष्ट्रीय सेन समाज के भोला सेन, विपुल कानूगो, रवींद्र गावड़े, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राठौर, अक्षय मोरे, अमोल भगत, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान, अहिर नाभिक समाज अध्यक्ष संतोष वारुड़े, अजय वाघ, गोपाल वारुड़े, अरुण वारुड़े, रामा चौधरी, पवन चौधरी, गणेश आवटे, केतन नेहते, प्रमोद वाघ, राजेंद्र वारुड़े, संजय वारुड़े, अनिल वानखेड़े, युवराज महाजन, करण प्रजापति सहित अन्य उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version