Homeउत्तर प्रदेशलापरवाही पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित: बीईओ के निरीक्षण...

लापरवाही पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित: बीईओ के निरीक्षण में विद्यालय बंद कर गायब मिले थे प्रभारी प्रधानाध्यापक – Gonda News


गोंडा जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायखत्री में बच्चों के मध्याह्न भोजन बंद होने के कारण स्कूल बंद कर गायब रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद रशीद अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने उन्हें

.

लापरवाही का खुलासा हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायखत्री का निरीक्षण किया था, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक स्कूल में अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय विद्यालय का ताला लटका हुआ था और बच्चे स्कूल के बाहर बैठे थे। पूछताछ के दौरान रसोइया ने बताया कि मध्याह्न भोजन बंद होने के चलते प्रिंसिपल ने विद्यालय भी बंद कर दिया था।

जांच का आदेश लापरवाही की रिपोर्ट मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रशीद अंसारी को निलंबित कर दिया है। उन्हें पूर्व माध्यमिक विद्यालय घारीघाट से संबद्ध किया गया है। साथ ही, मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज और करनैलगंज को सौंपी गई है।

बीएसए का बयान गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने स्पष्ट किया कि “विद्यालय बंद करके बिना किसी सूचना के गायब रहना घोर लापरवाही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी कारणवश मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा था, तो इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देना आवश्यक था, न कि विद्यालय बंद करके भाग जाना।”

इस पूरे घटनाक्रम ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मामले की जांच से भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने की उम्मीद की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version