सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन
- भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।
- सेना भर्ती कार्यालय के मुताबिक आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।
4 साल का शास्त्री और 1 साल का आचार्य कोर्स
- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
- विश्वविद्यालय 2025-26 सत्र से चार वर्षीय शास्त्री (यूजी) और एक वर्षीय आचार्य (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू करेगा।
- नई व्यवस्था में छात्रों को कई विकल्प मिलेंगे।
- दो सेमेस्टर पूरा करने पर सर्टिफिकेट, चार सेमेस्टर पर डिप्लोमा और छह सेमेस्टर पूरा करने पर शास्त्री की डिग्री मिलेगी।पढ़ें पूरी खबर
ICSI जून एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
- द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।
- इसके तहत आवेदन 25 मार्च तक और लेट फीस के साथ आवेदन 9 अप्रैल तक किए जा सकेंगे।
माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से
- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 की तारीख में बदलाव किया है।
- पहले यह परीक्षा 20 मार्च से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी।
- माध्यमिक शिक्षक (विषय-खेल, संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन और नृत्य) के पदों के लिए परीक्षा होगी।
- दोनों विभाग में 10 हजार 758 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।