Homeपंजाबलुधियाना पुलिस ने ढूंढा विदेशी नागरिक का मोबाइल: 5 दिन तक...

लुधियाना पुलिस ने ढूंढा विदेशी नागरिक का मोबाइल: 5 दिन तक स्नैचर की तलाश, सैर करते समय बाइक सवार बदमाशों ने झपटा था – Ludhiana News



लुधियाना के DCP शुभम अग्रवाल मैथ्यू को उसका मोबाइल सौंपते हुए।

लुधियाना में 5 दिन पहले यूके से आए विदेशी नागरिक का मोबाइल झपटमार छीन कर फरार हो गए थे। विदेशी नागरिक ने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई। इस केस में पुलिस ने 5 दिन में विदेशी नागरिक का मोबाइल ढूंढकर आज उसके सुपुर्द कर दिया।

.

DCP शुभम अग्रवाल ने कहा कि मैथ्यू UK के रहने वाले हैं। 8 जनवरी को मैथ्यू लुधियाना घूमने आए थे। 19 जनवरी को इनका मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया था। आज आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आकाश है जो कि गुरदेव नगर का रहने वाला है। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर विदेश नागरिक को सौंप दिया है। जिस पर मैथ्यू ने पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

विदेश नागरिक ने पुलिस की सराहना की

वहीं, विदेशी नागरिक मैथ्यू ने कहा कि उसका मोबाइल सैमसंग का था। अचानक से बदमाश मोबाइल झपट कर ले गए। वारदात के तुरंत बाद पुलिस को जब सूचना दी तो पुलिस ने मेरी पूरी मदद की। करीब 4 से 5 दिनों में पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को दबोच लिया है। पुलिस की कार्यशैली की मैं सराहना करता हूं।

बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है। लुधियाना के पूर्व पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू के कार्यकाल दौरान भी वर्ल्ड टूर पर निकले नार्वे के छात्र एसपिन का एपल मोबाइल उस समय के CIA-1 इंचार्ज राजेश शर्मा ने ढूंढ कर दिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version