Homeराज्य-शहरअब पंजाबी में ही आएंगे बिजली के बिल: HC में पंजाब...

अब पंजाबी में ही आएंगे बिजली के बिल: HC में पंजाब सरकार ने दी जानकारी, अंग्रेजी में मीटर रीडर से खुद मांगना होगा – Punjab News


अब पंजाब में लोगों को पंजाबी में ही आएंगे बिजली के बिल।

पंजाब में लोगों को अंग्रेजी भाषा में आ रहे बिजली के बिलों के मामले को लेकर दायर याचिका पर आज (23 जनवरी ) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में पंजाब सरकार ने अदालत में जवाब दिया है कि अब राज्य में पंजाबी भाषा में बिल आना शुरू हो

.

2010 से पहले अंग्रेजी और पंजाबी में आते थे बिल

याची ने दलील दी थी कि 2010 पीएसपीसीएल बना था। इसके बाद से बिजली के बिल अंग्रेजी भाषा में आना शुरू हो गए थे। जबकि इससे पहले जब बिजली बोर्ड होता था तो लोगों के पास बिल पर एक साइड पंजाबी भाषा और दूसरी साइड अंग्रेजी भाषा में होते थे। जिससे लोगों को बिल समझने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती थी। लेकिन इस प्रक्रिया की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

बिजली बिल (फाइल फोटो)

इस वजह से भी बिल पंजाबी में जरूरी

याची ने कहा कि बिजली के बिल पर कई तरह के टैक्स व सेस लगते हैं। लेकिन पंजाब के कई गांवों में लोगों को बिल को समझने में दिक्कत आती थी। जबकि पंजाब में पंजाबी राज भाषा एक्ट 2008 लागू हैं। ऐसे में नियम है कि पंजाब के सारे सरकारी दफ्तरों में पंजाबी में कामकाज होगा। जो कि एक्ट का उल्लंघन था। इसके बाद इस मामले की सुनवाई हुई। याची ने कहा कि इससे लोगों आसानी से अपने बिल जान सकेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version