पुलिस की गिरफ्त में आरोपी गुरविंदर सिंह।
पटियाला पुलिस ने नाभा जिम ट्रेनर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दस महीनों से फरार चल रहे आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी को सीआईए स्टाफ ने गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब क्षेत्र से दबोचा। आरोपी के पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल और चा
.
सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी पर कई संगीन आरोप हैं। फरवरी 2024 में जिम ट्रेनर हरप्रीत सिंह प्रीती की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। इतना ही नहीं, फरार रहने के दौरान सितंबर 2024 में उसने सुराजपुर नाभा में महिंदर सिंह पर जानलेवा हमला भी किया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ लुधियाना और पटियाला में तीन अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी नई वारदात की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी पिछले दस महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।