Homeपंजाबलुधियाना में न्यू सुंदर नगर में गुंडों की गुड़ागर्दी,VIDEO: मोबाइल छीनने...

लुधियाना में न्यू सुंदर नगर में गुंडों की गुड़ागर्दी,VIDEO: मोबाइल छीनने का विवाद,हमलावरों ने बरसाए पत्थर,बाइक को लगाई आग,6 कारों के तोड़े शीशे – Ludhiana News


लुधियाना में बाइक को बदमाशों ने लगाई आग।

पंजाब के लुधियाना में 33 फुटा रोड वार्ड नंबर 23 मुंडिया कलां न्यू सुंदर नगर गली नंबर 1 में उपद्रवियों ने जमकर गुंडागर्दी की। तोड़फोड़ और गुंडागर्दी की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। बदमाशों ने 6 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और एक मोटरसाइकिल में आग लगा

.

हमले में 3 लोग हुए घायल

इलाके में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई। हमले में कुल 3 लोग घायल हुए है। घायलों में सपना पांडे, शुभम और सत्यम है। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सहम है।

बाइक को आग लगाते हमलावर।

जानकारी देते हुए पीड़ित सपना पांडे ने कहा कि उसने फोन बेचना था। इस कारण उसके भाई कुछ लोगों से कह रखा था। आज कुछ युवक मोबाइल खरीदने के बहाने उनके घर के बाहर आए। मोबाइल हाथ में पकड़ कर एक युवक ने कहा कि ये मोबाइल उसका है।

गली में खड़े वाहन की तोड़फोड़ करता बदमाश।

सपना मुताबिक उसके भाई शुभम ने उस लड़के से कहा कि अगर मोबाइल उसका है तो डिब्बा और बिल दिखा दे। इतने में वह युवक मोबाइल छीन कर भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया। शुभम के साथ उसकी छुटपुट झड़प भी हुई।

गली में ईंट-पत्थर चलाते बदमाश।

बदमाशों ने सरेआम चलाए ईंट-पत्थर

सपना मुताबिक कुछ देर बाद 8 से 10 युवक गली में आए। बदमाशों ने सरेआम ईंट, पत्थर बरसाए। गली में खड़े एक मोटर साइकिल की टंकी पर बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार कर टंकी फोड़ दिया। पेट्रोल बाहर गिरने पर एक युवक ने बाइक को माचिस से आग लगा दी।

इलाके में शोर-शराबा सुन जब लोग इक्ट्ठे हुए तो हमलावरों ने इलाके में लोगों की कारों के शीशे तक तोड़ दिए। हमलावरों ने कुल 6 कारों की तोड़फोड़ की। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया। थाना जमालपुर और चौकी मुंडिया की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ हमलावरों के चेहरे ढके थे लेकिन कुछ के चेहरे नजर आ रहे थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version