Homeपंजाबलुधियाना में पार्टी दौरान युवकों ने किए फायर,VIDEO: तलवार के साथ...

लुधियाना में पार्टी दौरान युवकों ने किए फायर,VIDEO: तलवार के साथ भी बनाई वीडियो;इंस्टाग्राम पर शेयर की रील – Ludhiana News


पार्टी दौरान फायरिंग करता युवक जिसने इंस्टाग्राम पर रील भी शेयर की।

पंजाब के लुधियाना में सोशल मीडिया पर एक पार्टी दौरान फायरिंग करते हुए युवकों की वीडियो सामने आई है। वीडियो में कुछ युवक एक घर में आयोजित की गई पार्टी में फायर करते हुए नजर आ रहे है। उन्हीं युवकों ने तलवार के साथ भी एक वीडियो बनाई।

.

वीडियो में हथियारों को किया गया प्रमोट

वीडियो में सरेआम हथियारों को प्रमोट किया जा रहा है। हथियारों को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर प्रमोट करना अपराध है। जिस पिस्टल से युवक फायरिंग कर रहे है वह लाइसेंसी है या अवैध है या फिर एयरगन है इस बारे अभी कुछ पता नहीं है। पता चला है कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक धांदरा रोड के है।

तलवार के साथ वीडियो बनाते .युवक।

युवकों के पास पिस्टल कहां से आई जांच का विषय

युवकों के पास पिस्टल कहां से आई यह जांच का विषय है। तलवार के साथ बनाई वीडियो में इन युवकों ने पुलिस पर भी टिप्पणी करते हुए एक गीत बैकग्राउंड म्यूजिक में लगाया है।

SHO दुगरी बोले…

जानकारी देते हुए थाना दुगरी के SHO नपिंदर सिंह ने मामले उनके ध्यान में है। वीडियो और इंस्टाग्राम की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों को राउंडअप कर लिया जाएगा। पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि युवकों के पास हथियार कहां से आया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version