रेस्क्यू दौरान मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकालते दमकल कर्मी।
पंजाब के लुधियाना में बीते शाम 2 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 घंटे के रेस्क्यू के बाद 8 लोगों को बचा लिया गया। पूरी रात रेस्क्यू जारी रहा। बड़ी हैबोवाल के रहने वाले बंटी की सिर्फ अब तलाश है। बंटी मलबे के नीचे दबा
.
देर रात सांसद वड़िंग भी मौका देखने पहुंचे
देर रात सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौका देखने पहुंचे। वड़िंग ने कहा कि NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही है। घायलों और मृतक के परिवार के साथ उनकी संवेदना है।
सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग घटना स्थल पर हालात देखने पहुंचे।
वड़िंग ने कहा कि लोगों को भी समझाया है कि रेस्क्यू करने वालों और अधिकारियों के हमें साथ देना चाहिए ताकि इस आपदा की घड़ी में वह बेहतर काम कर सके। प्रशासन से उम्मीद है जल्द ही वह मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लेगे।
कोहली डाइंग फैक्ट्री गिरने के बाद NDRF की टीम देर रात रेस्क्यू करती हुई।
10 लोग थे मलबे में दबे
बीते दिन हादसा शाम 6 बजे फोकल पॉइंट के फेज-8 में स्थित कोहली डाइंग इंडस्ट्री में हुआ। करीब 25 साल पुरानी बिल्डिंग में पिलर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। उस दौरान अचानक बिल्डिंग ढह गई। जिस समय हादसा हुआ इंडस्ट्री में करीब 29 लोग काम कर रहे थे। जिसमें करीब 10 लोग मलबे में दब गए थे।
अभी तक 8 लोगों को जिंदा बचाया गया जबकि जतिंदर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। बंटी नाम का व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है जिसका अभी कुछ अता-पता नहीं है। घायलों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस तरह गिरी बिल्डिंग कोहली डाइंग में धागा रंगाई का काम होता है। फैक्ट्री के पिछले हिस्से में स्थित दो मंजिल इमारत के नीचे लोहे के एंगल से पिलर बनाने का काम चल रहा था। साढ़े पांच बजे अचानक सपोर्ट गिरने से इमारत ध्वस्त हो गई। फैक्ट्री के आस-पास की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
लोगों का फैक्ट्री मालिक पर भी गुस्सा था कि यदि फैक्ट्री में रिपेयर का काम चल रहा है तो श्रमिकों को अनसेफ करते हुए फैक्ट्री के अंदर काम क्यों करवाया जा रहा था। श्रमिक मलबे में दब गए। करीब 8 लोगों को रेस्क्यू करके फोर्टिस अस्पताल भेज दिया। घटना के समय करीब 29 कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। बिल्डिंग गिरते ही कुछ लोग अपनी जान बचाकर बाहर भी भाग गए थे।