Homeपंजाबलुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर 14.45 लाख ठगे: ट्रैवल...

लुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर 14.45 लाख ठगे: ट्रैवल एजेंट ने फर्जी वीजा दिया, एग्रीमेंट तोड़ा; 3 लोगों से वसूले रुपए – Jagraon News



लुधियाना में विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने 3 लोगों से 14.45 लाख रुपए ठग लिए। मामला थाना जोधा का है, जहां एक ट्रैवल एजेंट रविंदरजीत सिंह निवासी धर्मकोट ने ये वारदात की। मामले का खुलासा तब हुआ जब रिटायर्ड फौजी वरिंदर सिंह निवासी गांव खंडूर ने प

.

पीड़ित वरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 18 लाख रुपए मांगे थे। पीड़ित ने अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों के साथ 5.65 लाख रुपए एडवांस में दे दिए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने जाली वेबसाइट बनाकर उसे ऑफर लेटर भेज दिया।

वहीं दूसरे पीड़ित हरमनजोत सिंह निवासी खंडूर को आरोपी ने जाली वीजा दिया और एयरपोर्ट भेज दिया। वहां पहुंचने पर आरोपी ने फ्लाइट रद्द होने की बात कहकर पंजाब वापस बुला लिया। इसके बाद आरोपी ने हरमनजोत को मलेसिया भेज दिया। वहा से उसे अन्य देश के सपने दिखाए। लेकिन जांच में पता चला कि वीजा फर्जी था। बाद में यह भी पता चला कि आरोपी ने उन के अलावा और भी कई अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ही ठगी की है।

दो बार एग्रीमेंट होने के बाद आरोपी मुकरा पीड़ित के अनुसार, आरोपी से पैसे वापसी के लिए कई बार संपर्क किया। दो बार एग्रीमेंट भी हुआ, लेकिन आरोपी हर बार मुकर गया। आरोपी के जगराओं और मोगा में भी ऑफिस है। डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद आरोपी रविंदरजीत सिंह के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और पंजाब ट्रैवल एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी धर्मकोट के अगवाड़ सिधूया का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पीड़ित वरिंदर सिंह ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले हरमनजोत सिंह से आरोपी ने 7 लाख रुपए लिए थे। जबकि हरमनजोत की मौसी के बेटे तनवीर सिंह निवासी बुजकर से 1.80 लाख रुपए लिए।

उन तीनों से मिलाकर कुल 14.45 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करे तो ठगी का शिकार हुए और भी लोग सामने आ जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version