चोईथराम स्कूल नॉर्थ कैंपस में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।
.
प्रशिक्षक चंचल दारकुटे ने अग्निशामक यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह के अग्निशामक यंत्र किन परिस्थितियों में इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली प्राथमिक सावधानियों के बारे में भी विस्तार से समझाया।
अग्नि बुझाने का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक
कार्यक्रम के दौरान अग्निशामक यंत्रों का प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन भी दिया गया। यह प्रशिक्षण आग के अलावा अन्य आपदाओं जैसे रासायनिक दुर्घटना, बाढ़, चक्रवात, सुनामी और भूकंप जैसी स्थितियों से निपटने के लिए भी महत्वपूर्ण था। इस तरह का प्रशिक्षण स्कूल में किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
अग्निशामक यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षक
टीचर्स ने सीखा आग पर काबू पाने का तरीका