Homeपंजाबलुधियाना में सड़क हादसे दौरान 2 की मौत,1 गंभीर: बाबा रोडे...

लुधियाना में सड़क हादसे दौरान 2 की मौत,1 गंभीर: बाबा रोडे शाह के मेले से लौट रहे थे वापस,पेड़ से टकराया बाइक – Ludhiana News


हादसे दौरान मौके पर पड़े युवकों के शव।

पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं में आयोजित बाबा रोडे शाह के मेले से वापस राएकोट जा रहे तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक पर तीनों युवक सवार थे। बाइक की स्पीड अधिक थी। पीपल के पेड़ में तीनों का सिर लगा जिस कारण दो युवकों की मौके पर मौत हो गई

.

एक मृतक की हुई पहचान,दूसरे अभी अज्ञात

मरने वाले युवकों में एक युवक की पहचान शमशेर गांव कालसा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई। घायल युवक का नाम प्रदीप है। खून से लथपथ घायल प्रदीप को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। सिर की हड्डी टूटने के कारण उक्त युवक को चंडीगढ़ 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया।

घायल प्रदीप सिविल अस्पताल में दाखिल।

बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

जानकारी मुताबिक गांव झोड़ा के समीप पड़ते बसिया गांव के पास शुक्रवार की रात तेज़ रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मामले की सूचना थाना हठुर की पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवको के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मेले से आ रहा था वापस

घायल प्रदीप की माता ने बताया कि प्रदीप अपने दो दोस्तों के साथ जगराओं के इलाके में एक मेले में से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में वह और उसके दोस्त हादसे का शिकार हो गए। प्रदीप मजदूरी करता है। उसके सिर में गहरी चोटें आई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version