Homeपंजाबलुधियाना में सीवरेज गटर में गिरा बुजुर्ग,VIDEO: पेट में लगी अंदरुनी...

लुधियाना में सीवरेज गटर में गिरा बुजुर्ग,VIDEO: पेट में लगी अंदरुनी चोट,नस फटने से अस्पताल में हुई मौत – Ludhiana News


अस्पताल में दाखिल हरभजन राम जिनकी उपचार दौरान मौत हो गई।

पंजाब के लुधियाना में एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति गटर में गिरने से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे संभाला और अस्पताल पहुंचाया। घायल की गंभीर अवस्था देखकर उसे तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया।

.

व्यक्ति के पेट के अंदरूनी चोट लगी जिस कारण उसकी नस फट गई। अस्पताल में उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक बुजुर्ग का नाम हरभजन राम है।

मृतक हरभजन राम।

दुकान से सामान लेकर लौट रहा था बुजुर्ग घर वापस

जानकारी देते हरभजन राम के बेटे हरदीप कुमार ने बताया कि उसके पिता किसी काम से बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे। अचानक गांव बहादुरके चिट्टी कालोनी नजदीक सीवरेज के गटर में वह गिर गए। उन्होंने शोर मचाया तो किसी तरह लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में बाहर निकाला।

गटर में गिरने के कारण घायल अवस्था में हरभजन राम।

गटर में गिरने के कारण उनके पेट के अंदर गंभीर चोट लग गई। पेट में अंदरूनी नस फटने के कारण हालत बिगड़ गई। लोगों उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत बिगड़ती देख उन्हें तुरंत चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

परिवार गरीब है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हो गई है। ग्रांम पंचायत द्वारा गांव बहादुरके से लेकर चिट्टी कालोनी तक सीवरेज के ढक्कन खुले छोड़े हुए है। इलाके में इस तरह के पहले भी कई बार हादसे हो चुके है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version