Homeपंजाबलुधियाना में BCM स्कूल के बाहर धरना:अभिभावक बोले-प्रति तिमाही बढ़ाई फीस;बेलेंस शीट...

लुधियाना में BCM स्कूल के बाहर धरना:अभिभावक बोले-प्रति तिमाही बढ़ाई फीस;बेलेंस शीट चैक करवाए सरकार




पंजाब के लुधियाना में आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शास्त्री नगर स्थित बीसीएम स्कूल में एक समारोह दौरान शिरकत करेंगे। उनके आने से पहले स्कूल के बाहर अभिभावकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। हाथों में तख्तियां पकड़ स्कूल खिलाफ की नारेबाजी धरना कारियों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों ने हाथों में तख्तियां पकड़ कर रोष जाहिर किया। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार फीसों में बढ़ौतरी की जा रही है। जिस कारण स्कूल में बच्चों को पढ़ाना तक मुश्किल है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री को इन प्राइवेट स्कूलों पर भी ध्यान देना चाहिए। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक सरकार की किसी गाइडलाइन को नहीं मानते। सरकार ने स्कूल की बैलेंस शीट चैक करवानी चाहिए। प्रति तिमाही बढ़ाई फीस जानकारी देते हुए एक महिला अभिवावक ने कहा कि स्कूल में प्रति तिमाही फीस बढ़ाई गई है। उसके 1 बच्चे की की एक साल की 24 हजार रुपए बनती है। जिसके 2 बच्चे है उसे 50 हजार करीब बनेगी। इस तरह से लोग कैसे अपने बच्चे पढ़ा सकते है। धरना प्रदर्शन होने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अभिभावकों ने पुलिस की भी एक न सुनी। फिलहाल अभी धरना जारी है। अभिवावकों की मांग है कि फीसों में हुई बढ़ौतरी को काम किया जाए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version