हमले का शिकार हुए चारों स्टूडेंट्स् थाईलैंड, दक्षिण सूडान, मोजाम्बिक और ब्रिटेन के हैं।
वडोदरा की पारुल यूनिवर्सिटी के चार विदेशी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्टूडेंट्स 14 मार्च की शाम को लिमडा गांव में झील के पास घूमने गए थे। यहां वे एक धार्मिक स्थल पर चप्पल पहनकर बैठे हुए सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों से उन
.
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पहचान में आए मामल तीन दिन पुराना है शनिवार को पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। लेकिन, रविवार को वी़डियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान हो सकी। वाघोडिया पुलिस ने इस मामले में 10 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 नाबालिगों समेत 7 को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को होली की छुट्टी होने के चलते चारों घूमने निकले थे।
होली की छुट्टी होने के चलते स्टूडेंट्स घूमने निकले थे वडोदरा जिले के वाघोडिया के लिमडा गांव में स्थित पारुल विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले चार छात्रों में से एक थाईलैंड का मूल निवासी सुफाय कंगवान रट्टन बीसीए सेकेंड ईयर, दक्षिण सूडान के निवासी ओडवा एंड्रयू अब्बास आंद्रे वाटारी पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर, मोजाम्बिक के मूल निवासी तांगे इवेनिलसन थॉमल पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर और ब्रिटेन के मूल निवासी मोहम्मद अली खलीफ खलीफ मोहम्मद हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। शुक्रवार को होली की छुट्टी होने के चलते चारों घूमने निकले थे।
थाईलैंड निवासी सुफाय गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया था।
करीब 10 युवकों ने छात्रों पर हमला किया गांववालों का कहना है कि पहले भी ये स्टूडेंट्स इस धार्मिक स्थल पर आते रहे हैं। वहीं, बैठकर सिगरेट पीते हैं। धुलेठी की शाम को भी चारों यहीं बैठकर सिगरेट पी रहे थे। गांव के करीब 10 युवकों ने बोलचाल से शुरू हुए विवाद के दौरान चारों पर लाठी, बल्ले से हमला कर दिया। इस घातक हमले में थाईलैंड निवासी सुफाय गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया था। तीन अन्य को भी मामूली चोटें आईं। घायलों को देर रात पारुल सेवाश्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाघोडिया पुलिस ने 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
10 हमलावरों में से सात गिरफ्तार 14 तारीख की शाम को लिमडा गांव में झील के किनारे इनफिनिटी हॉस्टल के पीछे हुए जानलेवा हमले का वीडियो वायरल हो गया। उधर, जब पारुल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली तो खलबली मच गई। इसके साथ ही वाघोडिया थाने के पीएसआई ए.जे. पटेल भी स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंचे। वायरल वीडियो के आधार पर 10 हमलावरों में से 2 नाबालिग हैं। पुलिस ने 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।