Homeझारखंड6 साल से पेयजल संकट से जूझ रहा गोमिया: नल लगे...

6 साल से पेयजल संकट से जूझ रहा गोमिया: नल लगे पर पानी नहीं, महिलाओं ने किया सड़क जाम; दूर-दराज से लाना पड़ता है पानी – Bokaro News


महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

बोकारो के गोमिया क्षेत्र में स्थित भदवाखेत गांव में पेयजल संकट गंभीर रूप ले चुका है। गांव में नल कनेक्शन तो हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं होने से ये महज दिखावटी बन कर रह गए हैं। महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

.

मजबूरन पानी खरीदना पड़ रहा

गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल संकट और भी विकराल हो गया है। महिलाओं को रोजाना दूर-दराज के इलाकों से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ता है। स्थिति यह है कि आसपास के गांव भी अब पानी देने से इनकार कर रहे हैं। कई परिवारों को मजबूरन पानी खरीदना पड़ रहा है।

बर्तन को सड़क पर रख महिलाओं ने रोड जाम कर दिया।

गांव में कुआं सूखा, अधिकतर हैंडपंप खराब

परेशान ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 वर्षों से वे इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस दौरान कई बार नेताओं, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले। गांव में कुआं सूख चुका है और अधिकतर हैंडपंप खराब हैं। यहां की भूमि में बोरिंग करने पर भी पानी नहीं निकलता।

जल्द समाधान नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन की चेतावनी

आक्रोशित महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दो घंटे के जाम के बाद प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने जाम हटा लिया। हालांकि, महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगी। ग्रामीणों की मांग है कि विभागीय अधिकारी गर्मी से पहले घरों तक पानी पहुंचाने का लिखित आश्वासन दें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version