Homeगुजरातअहमदाबाद में बंद फ्लैट से 95.5 किलो सोना जब्त: एटीएस और...

अहमदाबाद में बंद फ्लैट से 95.5 किलो सोना जब्त: एटीएस और डीआरआई ने स्टॉक मार्केट ऑपरेटर के फ्लैट और बंगले पर छापा मारा – Gujarat News


95.5 किलो सोने के बिस्किट के साथ 60 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है।

अहमदाबाद के पालडी इलाके में आविष्कार अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट पर एटीएस और डीआरआई ने सोमवार को छापा मारा। इस दौरान स्टॉक मार्केट संचालक के बंद फ्लैट 95.5 किलो सोना और 60 लाख रुपए की नकदी जब्त की। दोनों एजेंसियों ने पूर्व सूचना के आधार पर छापेमारी की

.

अहमदाबाद के पालडी इलाके में है आविष्कार अपार्टमेंट।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस और डीआरआई की टीम ने अहमदाबाद शहर के पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट और पास के एक बंगले पर छापा मारा। गुजरात एटीएस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हमें आज सूचना मिली जिसके आधार पर केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से छापेमारी की गई।

अधिकारियों को पड़ोसियों ने बताया कि इस बंद फ्लैट में भी कुछ दिनों से कई लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह फ्लैट मेघ शाह और महेंद्र शाह का है। दोनों स्टॉक मार्केट ऑपरेटर हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version