राजधानी भोपाल में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। चार इमली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस पर विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के साथ एकत्र हुए।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मथुरा-वृंदावन से आई कल
.
कलाकारों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भोपाल वन मंडल अधिकारी लोकप्रिय भारती ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में खुशियां और हर्षोल्लास लेकर आए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने सहयोगियों और परिजनों के साथ होली का त्योहार मनाया।