Homeबिहारवाहन की टक्कर से युवक की मौत: सहरसा में मार्केट जाने...

वाहन की टक्कर से युवक की मौत: सहरसा में मार्केट जाने के दौरान हादसा, परिजनों में मचा कोहराम – Saharsa News



सहरसा के कनरिया थाना इलाके में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। युवक के सदर अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुटे है

.

मृतक की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा वार्ड नंबर-11 निवासी लोचन सिंह के 24 साल के बेटे प्रेम कुमार के रूप में हुई है। मृतक पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिजन ने बताया कि प्रेम कुमार घर से पैदल राजनपुर चौक के पास निकला था। वो मजदूरी करते थे।

राहगिरों ने परिजनों को दी सूचना

परिजनों ने बताया कि वो घरेलु सामान लेने जा रहा था। तभी कोशी बांध पर पैदल जाने के दौरान वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जबकि, घायल युवक सड़क किनारे गिर गया और राहगीरों ने उसे देखकर पहचान की, तो उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी।

परिवार वालों ने उसे मोटरसाइकिल पर लाद कर सदर अस्पताल लाया। जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई। सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में मौत हुई है, तो मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version