विदिशा पुलिस ने बुजुर्गों की सहायता के लिए एक अनूठी पहल ‘सीनियर सिटिजन पुलिस पंचायत’ की शुरुआत की है। इस पहल के तहत बुजुर्गों को स्वास्थ्य, कानूनी और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
.
20 प्रतिशत छूट पर दवा
इस पंचायत के पदाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत चौबे ने गुरुवार को हॉस्पिटल रोड स्थित मां मेडिकल स्टोर का दौरा किया। मेडिकल स्टोर संचालक से चर्चा के बाद बुजुर्गों को दवाइयों पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने की सहमति दी गई।
‘सिल्वर कार्ड’ से मिलेगी विशेष पहचान
पंचायत के तहत बुजुर्गों को विशेष पहचान पत्र ‘सिल्वर कार्ड’ दिया जा रहा है। इस कार्ड के जरिए वे अलग-अलग मेडिकल स्टोर्स और अन्य संस्थानों में छूट का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा खासकर उन बुजुर्गों के लिए फायदेमंद होगी जो अकेले रहते हैं या जिनके परिवार के सदस्य नौकरी या पढ़ाई के लिए बाहर हैं।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। इसके लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिससे बुजुर्ग किसी भी समय मदद ले सकते हैं