Homeबिहारविदेशी शराब के साथ फर्जी दरोगा अरेस्ट; VIDEO: पुलिस की वर्दी...

विदेशी शराब के साथ फर्जी दरोगा अरेस्ट; VIDEO: पुलिस की वर्दी में ले जा रहा था खेप, एक्साइज टीम ने रोका तो रौब दिखाते हुए उलझा – Bhojpur News


एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस की वर्दी में लग्जरी गाड़ी से शराब की खेप की डिलिवरी देने जा रहे फर्जी दरोगा को शनिवार को गिरफ्तार किया है। फर्जी दरोगा उत्तर प्रदेश के बलिया से अपनी सफारी गाड़ी से शराब की तस्करी कर रहा था और उसे शराब को लेकर छपरा

.

पूछताछ में दरोगा ने बताया कि उसने हाल में पुलिस की वर्दी सिलवाई थी और पहली बार यूपी से बाहर खेप देने आ रहा था, तभी मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने फर्जी दरोगा को जिस लग्जरी गाड़ी से दबोचा है, उसमें पीछे की ओर नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल भी लगा था। साथ ही एयरफोर्स का लोगो भी था।

आरोपी ने बताया कि वो पहले एक बार शराब की तस्करी के मामले में करीब 8 महीने पहले यूपी में गिरफ्तार हो चुका था।

दरोगा के वर्दी में गिरफ्तार शराब तस्कर।

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त बोले- गुप्त सूचना मिली थी

मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, उत्तर प्रदेश से एक लग्जरी गाड़ी में भारी मात्रा में गाड़ी संख्या BR29N–7333 से शराब लेकर बिहार लाया जा रहा है। सूचना के बाद विभाग ने फौरन कार्रवाई करते हुए लग्जरी गाड़ी का पीछा किया। मद्य निषेध विभाग ने कायमनगर के पास लग्जरी गाड़ी को देखा और रोक लिया।

जब मद्य निषेध विभाग की टीम ने आगे पुलिस की वर्दी पहनकर बैठे फर्जी दरोगा से पूछताछ करनी चाही, तो उसने रौब जमाना शुरू कर दिया। हालांकि, उसके हावभाव से मद्य निषेध विभाग की टीम को शक हो गया। जैसे ही उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई, वो गाड़ी समेत वहां से भागने लगा। इसी दौरान फर्जी दरोगा ने लग्जरी गाड़ी से एक पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद फर्जी दरोगा को पकड़ लिया गया।

फर्जी दरोगा ने भागने के दौरान एक पिकअप में टक्कर मार दी।

छपरा जिले के मिश्रवलिया का रहने वाला है फर्जी दरोगा

फर्जी दरोगा की पहचान रविकिशन पराशर के रूप में हुआ है, जो बिहार के छपरा जिला के मिश्रवलिया जलालपुर गांव का रहने वाला है। रवि किशन पिछले कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा था। रवि किशन से पूछताछ के दौरान पता चला कि पिछले आठ माह पहले वो शराब की तस्करी में ही उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार हुआ था।

इसके बाद उसने पुलिस की वर्दी सिलाई। जिसमें दो स्टार लगाकर दरोगा बन गया और वर्दी पहन कर स्मगलिंग करने लगा। फर्जी दरोगा उत्तर प्रदेश से खुद ड्राइव कर बक्सर बॉर्डर के रास्ते करीब आधा दर्जन थानों को पार करने में सफलता हासिल कर ली थी। वर्दी को देखकर किसी भी चेक पोस्ट पर उसे नहीं रोका गया।

लग्जरी गाड़ी से अलग-अलग ब्रांड के 283.79 लीटर विदेशी ब्रांड के शराब की खेप बरामद की गई है।

मद्य निषेध विभाग की टीम ने आरोपी फर्जी दरोगा रवि किशन के पास से अलग-अलग ब्रांड के कुल 283.79 लीटर विदेश शराब को बरामद किया है। बाजार में जब्त की गई विदेशी शराब की कीमत 3 लाख से ज्यादा आंकी गई है। बिहार में इसे दोगुने से तीन गुना अधिक दाम में बेचा जाता।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version