धनबाद, 22 अप्रैल 2025विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को बलियापुर रोड स्थित जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘हैप्पी अर्थ डे’ का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए। उन्हें पौधा भेंट कर पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में जेपी हॉस्पिटल एवं जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल, डायरेक्टर डॉ. किमी मंडल, भाजपा जिला महामंत्री मानस प्रसून, प्रबीर मंडल, जेपी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या शोभना भट्टाचार्य एवं फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य नीलम सिंह भी उपस्थित रहीं।सभी अतिथियों ने संस्थान परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार, फूलदार एवं औषधीय पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया।
इस मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा, “वर्तमान जीवनशैली और प्रदूषण के चलते हमारी पृथ्वी दिन-ब-दिन दूषित होती जा रही है। यदि हमने अब भी सजगता नहीं दिखाई तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर प्राकृतिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। पृथ्वी संरक्षण के लिए हर नागरिक को जागरूक होना जरूरी है।”कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और छात्रों सहित सभी उपस्थित लोगों से प्रकृति को संरक्षित रखने की अपील की गई।
