UPSC 2024 में खंडवा की रूपल जायसवाल ने 512वीं रैंक हासिल की हैं। रूपल ने यह सफलता दूसरे प्रयास में पाई है। उन्होंने 22 लाख रुपए के सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़ अफसर बनने का सपना पूरा किया है।
.
रूपल के पिता धनंजय जायसवाल पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और परिवार जसवाड़ी रोड स्थित महादेवी नगर में निवास करता है।
घर पर रहकर खुद से तैयारी
रूपल ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी घर पर रहकर की और किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। उन्होंने बताया कि
मैंने स्टैंडर्ड बुक्स, मॉक टेस्ट, यूट्यूब और टॉपर्स के वीडियो के माध्यम से खुद को तैयार किया।
रूपल ने कहा कि उन्होंने पहले वकालत की पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद उन्हें 22 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली, लेकिन उनका सपना आईएएस अफसर बनने का था। इसी कारण उन्होंने नौकरी छोड़ तैयारी शुरू की।
रैंक से संतुष्ट, IAS बनने का सपना है
रूपल ने कहा कि मकसद आईएएस अफसर बनने का था। हालांकि रैंक से फिलहाल आईएएस पोस्टिंग मिलना मुश्किल है, लेकिन वह जो भी सेवा मिलेगी, उसमें योगदान देंगी और फिर से परीक्षा देकर बेहतर रैंक लाने की कोशिश करेंगी।
रूपल ने सोशल मीडिया के प्रति भी सोच रखी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जितना सोशल होता है, उतना ही अच्छा हो यह जरूरी नहीं है। ज्यादा पढ़ाई भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालती है, इसलिए संतुलन जरूरी है।