Homeगुजरातविसावदर सीट उपचुनाव के लिए AAP के उम्मीदवार का ऐलान:गृहमंत्री पर जूता...

विसावदर सीट उपचुनाव के लिए AAP के उम्मीदवार का ऐलान:गृहमंत्री पर जूता फेंकने वाले गोपाल इटालिया होंगे कैंडिडेट, AAP ने ही जीती थी यह सीट




गुजरात में विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं आया है। लेकिन, आम आदमी पार्टी ने पाटीदार गोपाल इटालिया को इस सीट अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव मनोजभाई सोरठिया ने कहा है कि विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपालभाई इटालिया चुनाव लड़ेंगे। 2022 में AAP ने ही जीती थी यह सीट
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट पर से आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी। AAP भूपत भयानी ने बीजेपी के हर्षद रिबड़िया को हराया था। हालांकि, एक साल बाद (दिसंबर 2023 में) ही भूपत भयानी ने अपने पद से इस्तीफा देकर AAP पार्टी छोड़ दी थी। तबसे ही यह सीट खाली है। भूपात भयानी अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पिछले चुनाव में हार गए थे गोपाल इटालिया
वहीं, पेशे से वकील गोपाल इटालिया की बात करें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी हार हो गई थी। इटालिया ने सूरत शहर की कतारगाम सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के वीनू मोर्डिया से हार गए थे। इस चुनाव में मोर्डिया को 120342 वोट मिले। जबकि गोपाल इटालिया को 55713 वोट मिले थे। कोर्ट में मामला लंबित होने के चलते नहीं हुए चुनाव?
वर्ष 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP के भूपत भयानी के जीतने के बाद इस सीट से हारने वाले उम्मीदवारों ने भयानी की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। तबसे यह मामला कोर्ट में है और चुनाव याचिका लंबित होने के कारण उपचुनाव नहीं हो रहा है। तीन कैंडिडेट में से दो वापस ले चुके हैं याचिका
हरेश डोबरिया, मोहित मालवीय और हर्षद रिबादिया द्वारा कुल तीन आवेदन दायर किए गए थे। मोहित मालवीय ने पहले ही आवेदन वापस ले लिया था। बाद में हर्षद रिबादिया ने भी आवेदन वापस ले लिया। हालांकि, चूंकि हरेश डोबरिया ने अभी तक अपना आवेदन वापस नहीं लिया है, इसलिए उपचुनाव का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। 2024 में विसावदर में उपचुनाव कराने के लिए हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में चुनाव आयोग की ओर से पेश वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अगर कोई चुनाव याचिका लंबित है तो उसका निपटारा होने तक उपचुनाव नहीं कराया जा सकता। गृह मंत्री पर जूता उछालकर चर्चा में आए थे इटालिया
अपनी पहली जॉब में गोपाल इटालिया पुलिस कांस्टेबल थे। इसके बाद उन्होंने राजस्व परीक्षा उत्तीर्ण की और अहमदाबाद कलेक्टर कार्यालय में क्लर्क बन गए। वहां से, इटालिया को राजस्व क्लर्क के रूप में वाणिज्य उप-रजिस्ट्रार के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया था। जब 2017 में विधानसभा चुनाव आ रहे थे, तब इटालिया ने गांधीनगर सचिवालय में तत्कालीन गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता उछाल दिया था। इस कृत्य के लिए इटालिया के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद इटालिया आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version