Homeराशिफलवृषभ राशि वालों को नौकरी, दाम्पत्य जीवन में मिलेगी ख़ुशी, तुला वालों...

वृषभ राशि वालों को नौकरी, दाम्पत्य जीवन में मिलेगी ख़ुशी, तुला वालों के लिए दिन लाभदायक नहीं! पढ़ें दैनिक राशिफल


मेष : आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है. ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाए.

वृषभ : इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उनको जीवन में खूब सफलता प्राप्त होगी. आपसी समझ आपके दाम्पत्य संबंधों को बेहतर बनायेगी.पारिवारिक जीवन आज हर तरह से मजबूत रहेगा.आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.सेहत के मामले में आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.आज घर पर किसी धार्मिक आयोजन की रुपरेखा निर्मित होगी.दोस्तों से अचानक मुलाकात हो सकती है. देवी मां को लाल चुनरी चढ़ाएं, रिश्ते बेहतर होंगे.

मिथुन : आज आप भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं. आप भविष्यस्थल पर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है. किसी धार्मिक स्थल पर जाकर जरूरतमंद को दान करने से आत्मिक शांति मिलेगी. दूसरों को लेकर टेंशन हो सकती है और आप दुखी भी हो सकते हैं. नजदीकी संबंध आपके लिए परेशानी के कारण बन सकते हैं. अकस्मात से बचकर चलिएगा. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. कोई भी फैसला लेने से पहले दूसरों की जरूरतों को समझने की कोशिश करें. आज आप आवश्यक कार्यों के निर्णय लेने से पहले अपने खास लोगों से विचार विमर्श कर ले. परिवार का अच्छा सुख प्राप्त होगा.

Moon Remedies : छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाते हैं पीड़ित चंद्र वाले जातक,जल्दी-जल्दी होती है सर्दी! अपनी कुंडली के अनुसार जानें उपाय

कर्क : प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. परिवार की शांति अचानक आयी समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है. लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि समय सब ठीक कर देगा. वक़्त का तकाज़ा यह है कि शांति से परेशानी का सामना किया जाए. उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है. वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं.

सिंह : आज आप अपनी कोई बात दूसरे के सामने खुलकर रख पायेंगे. नवरात्र के शुभ अवसर पर आज आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा.आप अपने जीवन में उन्नति करेंगे.इस राशि के सोशल वर्क से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.देवी माँ की कृपा से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी.आपका बिजनेस दूर-दराज तक फैलेगा.स्टूडेंट्स को अभी मेहनत करने की जरूरत है.नौकरीपेशा लोगों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आगे चलकर आपके लिये फायदा देगा.गुस्से से कुछ मामले बिगड़ सकते हैं.आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए.देवी माँ को लौंग अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.

कन्या : आज आपको कोई लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है. आज आप अपने काम में पूरी तरह से खरे उतरेगे. पारिवारिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे. आस्था बढ़ेगी. आज आपको किसी से कोई गिफ्ट या फिर पैसे मिल सकते है. धन के नये स्त्रोत जुड़ सकते है. किसी पूर्व नियोजित कार्य अथवा कार्यक्रम में आपको शामिल होना बहुत जरूरी है. यदि आप सच्ची लगन से आज के दिन कोई भी काम करेंगे तो उसमें सफलता निश्चित रूप से आपको मिल जाएगी. आज आपको धन लाभ होने के पुरे पुरे योग बनते नजर आ रहे है. आज आप जो भी कार्य करे अपने दिमाग से सोच समझ कर करे दिल की कम सुने तो अच्छा रहेगा.

Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति

तुला : दिन बहुत लाभदायक नहीं है इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा. आप अपने जीवनसाथी से कितना भी झगड़ा क्यों न करें, लेकिन यह न भूलें कि आप एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.

वृश्चिक : आज थोड़ी-सी मेहनत से आपको बड़ा मुनाफा होगा.दोस्तों के साथ देवी मां के दर्शन के लिए मंदिर जायेंगे.आज बड़े-बुजुर्ग अपने मित्रों से मिल सकते हैं.इस राशि के कंप्यूटर से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा.अचानक नए स्रोतों से धन लाभ होगा.जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे.आज आपके आसपास का माहौल बेहतर रहेगा.आज आपके ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं.दुर्गा जी को हलवे का भोग लगाएं, करियर में सफलता मिलेगी.

धनु : आज आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद न करने की सलाह हैं. आज आपको शारीरिक रूप से अस्वस्थता हो सकती है लेकिन फिर भी मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी. आप का आज का दिन मिश्र फलदायी है. कुछ खरीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. आज आपको मदद की जरूरत पड़ी तो आज आपके मित्र व रिश्तेदार पीछे नहीं हटेंगे. आज अपनों के सहयोग से आप अपनी समस्या आसानी से हल कर लेंगे. ये समय उनको ये बताने का भी है कि उनका सहयोग आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है.

मकर : कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं. लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा.

Navratri Kanya Pujan 2025 : हर उम्र की कन्या का अलग महत्व, जानें नवरात्रि में किस उम्र की कन्या के पूजन से क्या फल मिलेगा

कुंभ : आज बड़े-बुजुर्ग पार्क में घूमने जायेंगे.आपकी सेहत में सुधार आयेगा.आज आपको लाभ के कई सारे मौके मिलेंगे.आपका कोई जरूरी काम समय से पूरा हो जायेगा.दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी.पार्टनर के साथ किसी अच्छी ट्रिप पर जाने की योजना बनायेंगे.आज आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं.नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी कुष्मांडा आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी करेगी.आपके रूके हुए काम पूरे होंगे. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से आप अपनी दिल की बात शेयर करेंगे.माँ दुर्गा के मंदिर जाएं, प्रेम-संबंध मजबूत होंगे.

मीन : आज मांगलिक प्रसंग आयोजित किए जाएंगे. प्रवास का आयोजन किए जाने की संभावना है. स्वास्थ्य के सम्बंध में प्रश्न खड़े होंगे. कामकाज के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. पैसे का निवेश गलत जगह न हो, इसका ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन हो सकती हैं. पैसे की लेन-देन या जमानत आपको फंसा न दे, इसका ध्यान रखें. संतान और पत्नी की तरफ से लाभ होगा. नौकरी-धंधे में लाभ होगा. पैसों के लिहाज से दिन बेहतर रहेगा. शांत होकर व्यवहार करें. घर परिवार की खुशियां बनी रह सकती हैं पर किसी प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने में समय लग सकता है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version