Last Updated:
Vaishakh Amavasya : वैशाख अमावस्या भगवान विष्णु को प्रिय है. इस माह में दान का महत्व है. शय्या, पंखा, कंबल, वस्त्र, चावल, जल कलश, घी, पान, चंदन और फूल का दान फलदायी है.इस महीने में श्री हरि और माता लक्ष्मी की प…और पढ़ें
वैशाख अमावस्या पर जानिए क्या दान करने से मिलता है कौन सा फल
हाइलाइट्स
- वैशाख अमावस्या पर दान का विशेष महत्व है.
- शय्या, पंखा, कंबल, वस्त्र, चावल का दान फलदायी है.
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
Vaishakh Amavasya : वैशाख अमावस्या का पर्व पूरे साल की अमावस्या से श्रेष्ठ होता है. यूं तो वैशाख का माह भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है. इस दिन पितरों के तर्पण, श्राद्ध, देवताओं के पूजन के साथ दान धर्म से संबंधित कार्य भी किए जाते हैं. इस दिन किए गए दान धर्म का फल अक्षुण होता है. जिससे अनंत फल की प्राप्ति होती है. इस दिन श्री हरि और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है.
इस दिन यदि आप कुछ चीजों का दान करते हैं तो आपको उससे अनंत फल प्राप्त होते हैं तथा बैकुंठ के लिए रास्ता प्रशस्त होता है. आइये जानते हैं कि वैशाख अमावस्या में क्या दान करने से किस फल की प्राप्ति होती है.
Rental Property Dispute: किराएदार नहीं खाली कर रहा है प्रॉपर्टी, तो करें ये आसान उपाय, तुरंत दिखने लगेगा असर!
- शय्या दान : हिंदू धर्म में शय्या दान का विशेष महत्व होता है. इससे व्यक्ति की आयु और यश कीर्ति में निरंतर वृद्धि होती है.
- पंखे का दान : वैशाख अमावस्या के दिन पंखे का दान करने से व्यक्ति को सात जन्मों तक धर्मात्मा के बराबर पुण्य लाभ मिलता है.
- तकिया दान : यदि कोई व्यक्ति वैशाख अमावस्या के दिन में तकिया का दान करता है तो उसके समस्त प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं और धर्म को प्राप्त करता है.
- चटाई का दान : वैशाख अमावस्या के दिन चटाई के दान से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है और समस्त कार्यों में विजय मिलती है.
- कंबल का दान : यदि किसी व्यक्ति को सदैव अकाल मृत्यु का भय रहता हो तो उसे कंबल का दान करना चाहिए. इससे उसे अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाएगी.
- वस्त्र का दान : वैशाख अमावस्या के दिन वस्त्र के दान करने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है और उसे बैकुंठ में जगह मिलती है.
- कपूर का दान : कपूर का दान करने से व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है और उसके जीवन से समस्त प्रकार के दुखों का अंत हो जाता है.
- ठंडी छाछ का दान : यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इस माह में ठंडी छाछ का दान किया जाता है तो वह व्यक्ति विद्या और धन प्रचुर मात्रा में प्राप्त करता है.
- लस्सी का दान : गर्मी से परेशान यार राहगीरों को लस्सी पिलाने से आपको अनंत लाभ की प्राप्ति होती है.
- चावल का दान : यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इस अमावस्या के दिन जरूरतमंदों को चावल का दान किया गया है तो निश्चित रूप से उसकी आयु और धन संपदा में वृद्धि होगी.
- जल से भरे कलश का दान : यदि आप वैशाख अमावस्या के दिन जल से भरे हुए कलश का दान करते हैं तो आपको सौ बार किए गए श्राद्ध के बराबर फल की प्राप्ति होती है.
- घी का दान : वैशाख अमावस्या के दिन यदि किसी व्यक्ति द्वारा शुद्ध घी का दान किया जाता है तो उसे सहस्त्र यज्ञ का फल प्राप्त होता है.
- पान का दान : यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इस अमावस्या के दिन पान का दान किया जाए तो उसे समस्त भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.
- चंदन का दान : चंदन के दान करने से व्यक्ति समस्त भोग और अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है.
- फूल का दान : फूलों का दान करने से व्यक्ति को समझ में मान सम्मान में वृद्धि होती है और उसे समस्त सांसारिक सुखों से युक्त जीवन प्राप्त होता है.