Homeराज्य-शहरव्यापार मेले का शुभारंभ: विधायक फीटा काटकर बोले- मेला भिंड की...

व्यापार मेले का शुभारंभ: विधायक फीटा काटकर बोले- मेला भिंड की पहचान; दूर-दूर से लोग आते हैं – Bhind News



मेला का फीता काटकर शुभारंभ करते भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह। इस मौके पर ​पार्षण गण मौजूद रहे।

​भिंड व्यापार मेला का शुभारंभ शुक्रवार रात विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेले में घूमकर व्यापारियों से बात की। विधायक ने कहा कि ये मेला भिंड शहर की पहचान है। जब मैं छोटा था तब ​मेला घूमने आया करता था। मेला देखकर बचपन की यादे

.

उन्होंने कहा कि ये मेला 65 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है। इसमें दूर-दूर से व्यापारी आते है, उन्हें अच्छा व्यापार मिलता है। भिंड वासियों समेत आसपास के ग्रामीणों का भी मनोरंजन होता है। लोग मेले का इंतजार करते हैं। दूर-दूर से वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं। आज का युग मॉल संस्कृति की ओर दौड़ता है, परंतु हमारे जेहन में मेला की अलग ही सुंदर दुनियां बसी हुई है।

इस दौरान वे झूला सेक्टर, खानपान सेक्टर समेत अन्य स्थानों पर घूमे। उन्होंने व्यापारियों के सुख सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर नपा अध्यक्ष वर्षा बाल्मीक, उपाध्यक्ष भानुप्रताप भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीएमओ यशवंत वर्मा समेत कई पार्षद गण मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version