शहडोल में शुक्रवार विश्व हिंदू परिषद की मातृभक्ति दुर्गावाहिनी ने जिले में बढ़ रहे नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म और शोषण के मामलों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। विहिप की जिला उपाध्यक्ष अंजना आर्य ने कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के सामने कई गंभीर म
.
धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास और शहडोल के पांडव नगर में 13 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ रेप के मामले सामने आए हैं। संगठन ने इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने और आजीवन कारावास की सजा देने की मांग भी की गई है।
ज्ञापन में नगर में रह रहे कुछ मौलवियों की जांच की मांग भी की गई है। आरोप है कि ये लोग झाड़-फूंक के नाम पर हिंदू परिवारों की महिलाओं को प्रलोभन देकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। एक मामले में 62 वर्षीय मौलवी द्वारा 26 वर्षीय युवती से निकाह करने का भी जिक्र किया गया।
कार्रवाई ने होने पर जिला बंद की चेतावनी
संगठन ने जिले से लापता 5 बच्चियों के मामले को भी उठाया है। इन सभी मामलों में FIR दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विहिप मातृभक्ति दुर्गावाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला बंद का आह्वान कर उग्र प्रदर्शन करेंगी। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।