Homeराज्य-शहरशाजापुर में 10 साल की बच्ची पर कुत्तों का हमला: मां...

शाजापुर में 10 साल की बच्ची पर कुत्तों का हमला: मां के साथ जा रही थी, तभी दो कुत्तों ने किया अटैक- VIDEO – shajapur (MP) News


शाजापुर के राजनगर में दो कुत्तों के एक दस साल की बच्ची पर हमला कर दिया। घटना मंगलवार देर रात 11 बजे की है। बच्ची अपनी मां के साथ रिश्तेदार के यहां से लौट रही थी। स

.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही बच्ची वहां से गुजरी, दोनों कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

हमले में बच्ची की जांघ में कुत्ते ने काट लिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। बच्ची के पिता ईश्वर ने बताया कि उनकी बेटी मां के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रही थी।

बच्ची के पैर में कुत्ते ने काट लिया है। सड़क पर खड़ीं दो महिलाओं ने बच्ची को बचाया।

कुत्ते के काटने पर मालिक को क्या सजा हो सकती है? कोई पालतू कुत्ता अगर किसी व्यक्ति को काट ले तो कुत्ते के मालिक पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसमें मालिक को 6 महीने तक की सजा का प्रावधान है। अगर पालतू कुत्ते के काटने की वजह से किसी की मौत हो जाए तो मालिक पर गैर इरादतन हत्या के तहत कार्रवाई की जा सकती है। जिसमें 10 साल तक की सजा हो सकती है।

वहीं, अगर किसी ने गैर इरादतन किसी पालतू पशु को मार डाला या उसकी मौत का कारण बना तो उसे 2 साल तक की कैद या जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version