.
गोपाल नगर के पास एक पैलेस से शादी समारोह से वापस घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को बस्ती 9 में झंडिया वाले पीर चौक पर तेज रफ्तार इनोवा ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की टांग टूट गई और दूसरा बेहोश हो गया। उसके सिर पर चोट आई है। मौके पर पुलिस को सूचित किया जिन्होंने एंबुलेंस के जरिए दोनों युवकों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। इनोवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन गाड़ी की नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गई।
लोगों का कहना है कि इनोवा काफी तेज रफ्तार में थी। घायल युवकों की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी हिमाचल और संदीप कुमार निवासी मॉडल टाउन के रूप में हुई है। इनके साथ वापस घर लौट रहे दोस्त इंद्रजीत ने कहा कि सभी पैलेस से इकट्ठे निकले थे। इनके सामने ही इनोवा ने टक्कर मारी। इनोवा चालक रुकने की बजाय वहां से भाग गया। इनोवा का नंबर पीबी 08 ईडब्ल्यू 0014 है। चौक में मौजूद चश्मदीद सुरेश कुमार ने बताया मोटरसाइकिल सवार युवकों की गलती नहीं थी। तेज रफ्तार इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी और युवक 10 मीटर दूर जाकर गिरे। वहीं पुलिस मुलाजियों ने कहा कि नंबर प्लेट को कब्जे में ले लिया है। सुबह सीसीटीवी की मदद से इनोवा चालक को काबू कर लिया जाएगा।