शामली में यातायात को सुधारने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जहां हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लगी रहती है। वहीं अब शामली के ट्रैफिक इंचार्ज ने अपनी टीम बनाकर जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।जिसमें उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा नियम वि
.
आपको बता दें कि शामली में हर चौक चौराहे पर यातायात नियमों को बेधड़क होकर उसका उल्लंघन किया जाता है।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह की अगुवाई में चलाया गया अभियान
जिले में यातायात के नियमों का पालन करने के लिए और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने आज अपनी टीम गठित कर चौक चौराहा पर हर जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जहां आने वाला समय तीज त्योहार का है। वहीं सब लोग सगे संबंधियों के साथ खरीदारी कर वाहनों से आना जाना कर रहे हैं। जिस कारण यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपनी टीम गठित की और आज से ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए योजना बध तरीके से चेकिंग अभियान चलाया।
12 से अधिक वाहनों के काटे चालान
जिसमें उन्होंने मात्र 30 मिनट में एक दर्जन के करीब गाड़ियों के चालान किए। जिसमें उन्होंने बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट के वाहन चलाने और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को चलाने के मामले में कार्रवाई की है।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अब योजना बध तरीके से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिससे ट्रैफिक के नियमों का पालन शांतिपूर्वक और हर स्थानीय व्यक्ति से कराया जा सके। उन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा अब समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और नवंबर महीने तक इस तरीके से चेकिंग अभियान चलता रहेगा।