शाहजहांपुर में अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने का एक नया मामला सामने आया है। एक युवक ने तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 54 सेकंड के इस वीडियो में युवक तमंचे को चूमता और स्टाइल में चलता हुआ दिख रहा है। वीडियो में एक फोटो भी एडिट किया
.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। कोतवाली प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी शाहजहांपुर में कई युवक अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर चुके हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
शुक्रवार की देर रात वायरल हुए इस वीडियो ने एक बार फिर शहर में अवैध हथियारों के बढ़ते प्रचलन की ओर ध्यान खींचा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।