Homeछत्तीसगढशाहरुख के खिलाफ याचिका...आज रायपुर कोर्ट में सुनवाई: भ्रामक एडवरटाइजमेंट का...

शाहरुख के खिलाफ याचिका…आज रायपुर कोर्ट में सुनवाई: भ्रामक एडवरटाइजमेंट का है आरोप, वकील बोले- कोर्ट ने नोटिस नहीं भेजा तो हाईकोर्ट जाएंगे – Chhattisgarh News


शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। एक्टर पर भ्रामक विज्ञापन करने का आरोप है।

रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। एक्टर पर भ्रामक विज्ञापन करने का आरोप है। इस मामले में उन्हें शाहरुख समेत दूसरे पक्ष को नोटिस देना है या नहीं, इसके लिए आज सुनवाई होगी।

.

ये याचिका एक वकील ने लगाई है। इसमें कहा गया है कि, शाहरुख बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन शाहरुख खान को नोटिस भेजने का फैसला पेंडिंग रखा था।

याचिका में वकील ने कहा- शाहरुख बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं।

नोटिस नहीं मिला तो हाईकोर्ट जाएंगे

अब जानिए पूरा मामला क्या है

इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता रायपुर निवासी फैजान खान हैं वह खुद भी वकील हैं। इस केस में फैजान के वकील विराट वर्मा उनकी ओर से पक्ष रख रहे हैं। उनका कहना है कि एक सेलिब्रिटी के भ्रामक विज्ञापन से देश में लाखों की संख्या में यूथ, महिलाएं बच्चे भ्रमित हो रहे हैं। जिससे वे कैंसर और गरीबी की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसी चीजों पर लगाम लगाना जरूरी है।

वहीं, फैजान खान के वकील का कहना है कि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेलीविजन समेत कई जगह बड़ी कंपनियां भ्रामक एडवरटाइजमेंट दिखा रही है। जिससे कि देशभर में यूथ और अन्य पर इम्पैक्ट हो रहा है। यह कंपनियां बड़े सेलिब्रिटी का सहारा लेती हैं। इस वजह से ये याचिका लगाई गई है।

कई बड़ी कंपनियों को वकील ने ठहराया जिम्मेदार

इस मामले में रायपुर सिविल कोर्ट सुनवाई कर रहा है। विराट वर्मा का कहना है कि कोर्ट में लगाई गई याचिका में इंडिया की गूगल, अमेजन, यूट्यूब, आईटीसी, हेड डिजिटल वर्क प्राइवेट लिमिटेड और एक्टर शाहरुख खान को प्रतिवादी बनाया गया है।

………………………………..

छत्तीसगढ़ में शाहरुख से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

रायपुर में शाहरुख खान के खिलाफ कोर्ट में याचिका:वकील ने कहा- बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का भ्रामक एडवरटाइजमेंट कर रहे, 29 को होगी सुनवाई

वकील के मुताबिक, याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

रायपुर सिविल कोर्ट में शाहरुख खान के खिलाफ याचिका दर्ज हुई है। याचिका पर सुनवाई को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। इस मामले में वकील का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, टेलीविजन समेत कई जगह बड़ी कंपनियां भ्रामक एडवरटाइजमेंट दिखा रही है। जिससे कि देशभर में यूथ और अन्य पर इंपैक्ट हो रहा है। यह कंपनियां बड़े सेलिब्रिटी का सहारा लेती है। जिस वजह से ये याचिका लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version