बिलासपुर में आरक्षक पर डंडे से हमला किया गया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ बदमाशों ने एक कॉन्स्टेबल को बीच सड़क डंडे और रॉड से मारा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना में आरक्षक सतीश कुमार लोधी का सिर फट गया वह खून से लतपथ अस्पताल पहुंचा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
.
4 बदमाश स्कूटी में सवार होकर आए और सतीश को टक्कर मारी। जिसके बाद वे पैसे की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा। तब सतीश अपनी जान बचाकर भागा। वारदात के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया है। जबकि, उसके दो साथी फरार हैं।
हमले में आरक्षक का सिर फट गया और खून से लथपथ थाने पहुंचा।
युवकों ने दिखाई दबंगई, आरक्षक पर हमला
सतीश कुमार लोधी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। उसकी पोस्टिंग जिला न्यायालय में है। सोमवार को आरक्षक सतीश कुमार लोधी अपने दोस्त आनंद वर्मा के साथ शाम 4 बजे घर जा रहा था। तभी सदर बाजार स्थित करोना चौक के पास यह घटना हुई।
दो युवक बाइक से उतरकर आरक्षक और उसके दोस्त से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। आरक्षक ने विरोध करते हुए पैसे देने से मना किया, तब युवकों ने गाली देते हुए रॉड और डंडे निकालकर आरक्षक और उसके साथी पर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इस बीच उसके 2 अन्य साथी भी आ गए। जिन्होंने आरक्षक और उसके दोस्त की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान आरक्षक को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। युवकों की दबंगई और मारपीट के चलते बीच बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई।
बदमाशों ने सरेराह चलाए रॉड और डंडे।
थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, मौके पर पहुंची पुलिस
हमले में खून से लथपथ घायल आरक्षक और उसका दोस्त भाग कर सिटी कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उसने पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने सैफुल और मनोज वर्मा को पकड़ लिया। वही, सैफुल क भाई समेत दो अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
आदतन बदमाश है फैजुल और सैफुल
पुलिस के मुताबिक, करोना चौक निवासी आरोपी फैजुल हक और उसका भाई सैफुल हक दोनों आदतन बदमाश हैं। होली के पहले ही दोनों हथियार के साथ पकड़े गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा था। बाद में दोनों जेल से छूट गए थे, जिसके बाद उन्होंने फिर से गुंडागर्दी शुरू कर दी।
दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने निकाली आरोपियों की बारात
इस घटना के बाद सैफुल हक और मनोज वर्मा को पुलिस ने पकड़ा है। फैजुल हक और एक अन्य अभी भी फरार है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिटी कोतवाली थाने से जिला न्यायालय तक पैदल मार्च कराया।
आरक्षक पर हमला का वीडियो वायरल
सदर बाजार शहर का व्यस्ततम इलाका है, जहां पर दिनदहाड़े बदमाशों ने आरक्षक की सरेराह पिटाई कर दी। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बदमाशों के हमला करते हुए वीडियो भी बनाया है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।