शिमला आईजीएमसी में मरीज का हाल जानते हुए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बड़सर से विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने एक बार फिर जनसेवा को प्राथमिकता दी है। विधानसभा सत्र चल रहा है, लेकिन वे शनिवार को IGMC शिमला पहुंचे। यहां उन्होंने अपने क्षेत्र के भर्ती मरीजों से मुलाकात की।
.
लोगों ने की विधायक की सराहना
लखनपाल ने मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने सभी मरीजों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मरीज के परिजन रमेश वर्मा ने विधायक की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।
मरीज के परिजनों से बातचीत करते विधायक।
विधानसभा सत्र में पक्ष-विपक्ष में बहस
विधायक लखनपाल की जनसेवा की प्रतिबद्धता कोरोना काल में भी देखी गई। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद की। सेवा भाव के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने उन्हें विधानसभा में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वर्तमान में विधानसभा सत्र चल रहा है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो रही है, लेकिन लखनपाल ने अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी।
उनका मानना है कि जनसेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।