रामपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सोनू गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के 9 और सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुटी है।
.
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में आदित्य राठौर, गगन, नवीन चौहान, राजन मेहता, मोहित अग्रवाल, उज्जवल पंडित, संजीव कुमार, कुशल चौहान और राजकुमार शामिल हैं। जांच में गैंग के नेटवर्क में 60 से 70 लोगों की सूची सामने आई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी नरेश शर्मा।
चिट्टे के साथ पकड़े थे दो लोग
3 मार्च को पुलिस ने सोहन लाल और गीता श्रेष्ठ को 26.68 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। दोनों से 4.5 लाख रुपए के मोबाइल और जेवरात जब्त किए गए। इनके बैंक खातों में जमा 4.72 लाख रुपए भी फ्रीज कर दिए गए हैं। जांच में पता चला कि इन खातों से करीब 88 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है।
डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि नशे की खरीद-फरोख्त में शामिल पाए जाने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।