Homeछत्तीसगढशिवनाथ एक्सप्रेस में करीब 55 लाख की चोरी: राजनांदगांव से दुर्ग...

शिवनाथ एक्सप्रेस में करीब 55 लाख की चोरी: राजनांदगांव से दुर्ग के बीच चलती ट्रेन में महिला का जेवरात और कैश से भरा बैग पार – Chhattisgarh News


शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला के साथ करीब 55 लाख रुपए की चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना 4 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे राजनांदगांव से दुर्ग के बीच ट्रेन में हुई। जहां किसी ने जेवरात और कैश भरा बैग चोरी कर लिया।

.

बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली है और बिजनेस करती है। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी सबसे पहले RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) को दी, जिसके बाद दुर्ग पहुंचकर GRP थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के मुताबिक इन चीजों की चोरी हुई

  • एक हार करीब 15 लाख रुपए का
  • एक और हार करीब 35 लाख रुपए का
  • करीब 4.50 लाख की हीरे की अंगूठी
  • 45 हजार रुपए नकद

AC कोच में पति के साथ कर रही थी सफर

सूत्रों के मुताबिक, महिला यात्री हिना दिनेश भाई पटेल 18240 ट्रेन में अपने पति के साथ सफर कर रही थी। वे H1 कोच की सीट नंबर 19-21 पर थे। इसी दौरान डोंगरगढ़ के पास उसने आखिरी बार अपना पर्स देखा था। उसके बाद ये पर्स वहां से गायब हो गया।

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों से पूछताछ के जरिए चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

——————————

चोरी से जुड़ी और खबर

बुर्का पहनकर रायपुर के कपड़ा-शोरूम में 30 लाख की चोरी:गोदाम में छिपा, लॉकर तोड़ा, छत से भागते समय रस्सी टूटी; पैर टूटने की आशंका

रायपुर के श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी हुई है। चोर शोरूम के भीतर बुर्का पहनकर घुसा। वहां के कर्मचारियों से बातचीत की। फिर अचानक चोर लोगों की नजरों से गायब हो गया। अगले दिन सुबह शोरूम के काउंटर का लॉकर टूटा मिला।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version