बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटकर भागा बदमाश।
शिवपुरी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। बदमाशों ने पहले मंदिर का पता पूछा, इसके बाद महिला को बातों में उलझाकर उसकी सोने की चेन उतरवाई। फिर चेन लेकर बदमाश भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं, पुलिस ने लूट
.
मामला देहात थाना क्षेत्र के राधारमण मंदिर रोड का है। यहां शुक्रवार शाम मंदिर के पास रहने वाले दीपक अग्रवाल की मां मीना अग्रवाल (60) शुक्रवार शाम करीब 5:20 बजे घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक उनके पास आकर बैठ गया, जबकि तीन युवक थोड़ी दूरी पर बाइक पर खड़े रहे।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
युवक ने मीना से पहले शिव मंदिर का पता पूछा, जब मीना ने मंदिर का पता बताया तो युवक ने कहा कि उसकी मां बीमार है और किसी शिव मंदिर में पैसे चढ़ाना चाहता है। उसने मीना से सोने की चेन उतारकर नोटों से छुआने की बात कही। मीना अग्रवाल ने विश्वास कर अपनी चेन उतार दी। तभी युवक ने चेन झपटी और अपने साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। लूटी गई चेन की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
सीसीटीवी में दिखे 4 बदमाश
लूट की सूचना मिलने के बाद देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है। टीआई रत्नेश यादव ने बताया, “अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।”