पटना के मोकामा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार कृषि विभाग के कर्मचारी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को PMCH रेफर कर
.
मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया, ‘ट्रक रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही थी। इस बीच चौराहे पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायल शख्स की पहचान मोलदियार टोली निवासी अमित कुमार उर्फ सोनू के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाशी की जा रही है।
बिहार की अन्य खबरें…
बिहटा में BSNL एक्सचेंज ऑफिस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से सर्वर रूम जला
पटना के बिहटा में डोमनीया पुल के पास शुक्रवार देर रात BSNL टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। नेटवर्क सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पैनल और फाइबर केबल जलकर राख हो गए। BSNL के MSO अभिषेक आनंद के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। पूरी खबर पढ़ें…
पटना में रिटायर्ड DSP के बंद घर से 25 लाख की चोरी, CCTV, WiFi तक ले गए
पटना के बाढ़ में रिटायर्ड DSP के बंद घर से 25 लाख की चोरी हुई है। मेन डोर पर लगे लॉक को तोड़कर चोर अंदर घुसे। सोने-चांदी के जेवरात, कैश और कीमती सामान ले उड़े। DSP कुंदन कुमार ने बताया, ‘मां घर में अकेली रहती हैं। गुरुवार को बेटे से मिलने के लिए पटना गई थीं। इस दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है।
कुंदन कुमार के मुताबिक, 5 अलमारियों के लॉकर को तोड़कर लाखों के जेवरात, 70 हजार कैश, लैपटॉप और कीमती सामान चोरी हुई है। इतना ही नहीं CCTV DVR और वाई-फाई राउटर भी उखाड़कर ले गए। घटना भेटगांव की है। पूरी खबर पढ़ें…
पूर्व मंत्री ने जातीय जनगणना पर नीतीश सरकार पर लगाया आरोप
पूर्व मंत्री नागमणि ने समस्तीपुर में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार सरकार पर जातीय जनगणना के दौरान कोइरी समाज के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में कोइरी जाति की जनसंख्या 12 प्रतिशत है, लेकिन जनगणना में इसे केवल सवा चार प्रतिशत दिखाया गया है। नागमणि ने इस अन्याय के खिलाफ आगामी 23 फरवरी को पटना में एक महारैली का आयोजन करने की घोषणा की। पढ़े पूरी खबर….
मिनी ट्रक से 3600 अवैध शराब की बोतल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
भोजपुर के मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने बामपाली गांव के समीप आरा-बक्सर हाईवे से एक मिनी ट्रक के तहखाने से करीब 3600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान टीम ने शराब तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब यूपी मेड बताई जा रही है, और इसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग दस लाख रुपए है।
तलाशी में 750 एमएल की 324 बोतल, 750 एमएल की 12 बोतल और 180 एमएल की 3264 बोतलें मिलीं। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर की ओर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बामपाली के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखी गई शराब की बोतलें बरामद की गईं।