Homeमध्य प्रदेशश्याम मंदिर में 1.11 लाख रुपए के नोटों से शृंगार: वरुथिनी...

श्याम मंदिर में 1.11 लाख रुपए के नोटों से शृंगार: वरुथिनी एकादशी पर हजारों भक्तों ने किए दर्शन – Barwani News


बड़वानी के अंजड़ नगर स्थित खाटू श्याम कॉलोनी के श्री श्याम मंदिर में वरुथिनी एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर पहली बार श्याम बाबा का 1 लाख 11 हजार रुपए के नोटों से शृंगार किया गया।

.

इसमें 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपए के नए नोटों का प्रयोग किया गया। यह शृंगार सेवादार डॉक्टर अशोक गहलोत और कोषाध्यक्ष पप्पू बंसल की देखरेख में हुआ। डॉक्टर गहलोत और उनके परिवार ने दो दिन में यह शृंगार किया।

भीषण गर्मी के बावजूद सुबह से ही भक्तों का आना जारी रहा। मंदिर समिति ने भक्तों की सुविधा के लिए चार-पांच कूलर लगाए। कई भक्त निशान यात्रा लेकर पहुंचे और श्याम बाबा को निशान अर्पित किए। भक्तों ने इत्र, मोर पंख, श्रीफल और पान का बीड़ा चढ़ाकर मन्नतें मांगी।

सुबह 6 बजे पंडित वैभव बड़ोले ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। मंदिर में स्थापित पशुपतिनाथ महादेव, सालासर बालाजी, श्रीराम व श्रीकृष्ण का भी पूजन हुआ। सुबह 11 बजे भक्तों ने भजन गाकर श्याम बाबा को भोग लगाया। शाम 7 बजे आरती की गई। इसके बाद दरबार सजाकर ज्योति प्रज्वलित की गई।

देखें खाटू श्याम के मंदिर की तस्वीरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version