धनबाद | रविवार, 13 अप्रैल 2025धनबाद के श्री बजरंग मार्केट, रणधीर वर्मा चौक हनुमान मंदिर रोड स्थित परिसर में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार रात मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया। भक्तिमय माहौल और श्रद्धालुजनों की उपस्थिति ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
जागरण से पूर्व चीरा गोड़ा स्थित जागृति मंदिर से श्रद्धालु माथे पर ज्योत लेकर निकले, जिसे लेकर शोभायात्रा के रूप में श्री हनुमान मंदिर, रणधीर वर्मा चौक लाया गया। वहां पूजा-अर्चना कर ज्योत को जागरण स्थल तक लाया गया, जहां श्रद्धालुओं और अतिथियों ने नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, अमितेश सहाय, पप्पू सिंह, धनबाद की सामाजिक कार्यकर्ता सुनैना किन्नर, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, संजीव चौरसिया, और धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुनैना किन्नर ने कहा, “मां भगवती का आशीर्वाद सभी श्रद्धालुओं पर बना रहे, यही मेरी कामना है।”कार्यक्रम में देशभर से आए कलाकारों ने माता रानी के भजन, जागरण गीत और धार्मिक नृत्यों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। देर रात तक चले इस जागरण में भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए और मां भगवती से अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का आयोजन श्री बजरंग मार्केट कोर्ट मोड द्वारा किया गया और सफल बनाने में रंजन गुप्ता, राजू नयन,बापी सेन, आमोद श्रीवास्तव,नागेंद्र पंडित,अमित राय, मनोज कुमार, राहुल कुमार,उदय शंकर, विकास, मुन्ना प्रसाद, अमित कुमार, रवींद्र कुमार सिंह समेत श्री बजरंग मार्केट के समस्त दुकानदरो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
