HomeTOP NEWS#Dhanbad: HURL सिंदरी में अमोनिया गैस रिसाव की अफवाह से मचा हड़कंप,...

#Dhanbad: HURL सिंदरी में अमोनिया गैस रिसाव की अफवाह से मचा हड़कंप, HR ने दी सफाई

सिंदरी, धनबाद | बुधवार, 16 अप्रैल 2025:बुधवार सुबह सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) प्लांट से अमोनिया गैस रिसाव की खबर ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। गैस की गंध से परेशान लोग घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। कुछ लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, चक्कर और घबराहट की शिकायतें भी कीं।

खबर फैलते ही स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क किया गया और मौके की स्थिति की जानकारी ली गई। लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही थी, वहीं अफवाहें तेज़ी से सोशल मीडिया पर फैलने लगीं।

जब इस मामले की गहराई से जांच की गई और HURL के अधिकारियों से संपर्क साधा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लांट दो दिन पहले से ही शटडाउन में है और अगले 20 दिनों तक कोई उत्पादन नहीं होगा।

कंपनी के मानव संसाधन विभाग (HR) ने बयान जारी कर कहा कि यह गैस रिसाव की सूचना पूरी तरह से भ्रामक और अफवाह पर आधारित है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

हालांकि, स्थानीय निवासियों का दावा है कि गैस की गंध स्पष्ट रूप से महसूस की गई और HURL को पहले ही सूचना देनी चाहिए थी। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने CSR फंड के पारदर्शी उपयोग और जनता की सुरक्षा को लेकर HURL की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

https://vandebharattv.com/wp-content/uploads/2025/04/VN20250416_124846.mp4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version